राया में निकली माता काली की सवारी,भक्तों ने उतारी आरती
कस्बा राया में निकली माता काली की सवारी, भक्तों ने उतारी आरती
-रामलीला महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को हुआ आयोजन, प्रसाद किया वितरित
राया (मथुरा) । कस्बा में रामलीला के दौरान नवमी को बलदेव रोड से माता काली की पैदल सवारी निकाली गई, भक्तो ने जगह-जगह आरती उतारकर भोग प्रसाद लगाया और पूजन अर्चन किया, झँकिमल धर्मशाला पर पूजा अर्चना के साथ दोपहर को माता काली रौद्र रूप में गले मे नरमुंडों की माला पहने दर्जनों रँग विरंगे लांगुरा जोगनियो के साथ एक हाथ में खड़ग खप्पर तो दूसरे हाथ मे तलवार लेकर खेलती हुई निकली, सवारी हाथरस मार्ग, कटरा बाजार, रेतिया बाजार मांट रोड होते हुए रामलीला मैदान पहुची, जहां मेघनाथ कुंभकर्ण बध लीला और उनका पुतला दहन किया गया ।
भक्तो ने माता काली की आरती उतारकर खील बतासे का भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया, कटरा बाजार में श्री अग्रबन्धु सेवा मण्डल और युवा ब्राह्मण संगठन द्वारा माता काली की महाआरती का आयोजन किया गया, इस दौरान कमेटी अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि अखिल अग्रवाल, विशाल पराशर, शशि कुमार पांडेय, पूरन उपाध्याय, सुधीर व्यास, लवली, नरेश रावत, पुनीत, वेदांत, श्याम सिंह, दीपक, नवीन वार्ष्णेय, कमल अग्रवाल, सागर शर्मा, सौरभ द्रुवेदी, अमित गोयल, संचित बंसल, अमित, रवि वर्मा, सोनू गोस्वामी, सचिन अग्रवाल, आदि के अलावा एसएसआई शिवकुमार शर्मा मय फोर्स के मौजूद रहे ।