अक्रूर महाराज की आधा दर्जन झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
अक्रूर महाराज की आधा दर्जन झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
-वार्ष्णेय नवयुवक मंडल द्वारा बाजना में हुआ आयोजन, बुजुर्गों का किया सम्मान
बाजना (मथुरा) । सोमवार को कस्बा में अक्रूर महाराज की जयंती के अवसर पर वार्ष्णेय नवयुवक मण्डल के तत्वावधान में वार्ष्णेय समाज के कुलभूषण अक्रूर महाराज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई, शोभायात्रा बिहारी जी मंदिर से शुरू होकर बड़ा बाजार, महादेव गंज, दाऊजी नगर होते हुए बिहारी जी मंदिर पर सम्पन्न हुई, शोभायात्रा में आधा दर्जन झांकियों ने कस्बा बासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
शोभायात्रा का शुभारंभ वार्ष्णेय नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष दीप्तांशु गुप्ता एवं संयोजक शिवली वार्ष्णेय द्वारा अक्रूर महाराज की आरती उतार कर किया गया, शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व समाज के बुजुर्ग लोगो का सम्मान भी किया गया, शोभायात्रा में नवयुवक मण्डल के मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता, महामंत्री हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवकुमार वार्ष्णेय, लवकुमार गुप्ता, सौरभ गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय, दिनेश वार्ष्णेय, मनीष वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, मिथुन वार्ष्णेय आदि सैंकड़ों लोग मौजूद रहे ।