ब्रह्माकुमारी सेंटर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवदुर्गा महोत्सव
ब्रह्माकुमारी सेंटर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवदुर्गा महोत्सव
-हर एक नारी के अंदर दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, जगदम्बा, काली हैं विद्यमान
मथुरा । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बलदेव सेंटर में प्रभु प्रिय धाम में नवरात्रि महोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सेन्टर प्रभारी बीके सीमा बहन ने बताया कि हमें अपने आंतरिक शक्तियों को जाग्रत करना चाहिए, हर एक नारी के अंदर दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती, जगदम्बा, काली विद्यमान है, कहा कि उन्हें जगाने की जरूरत है ।
उन्होंने बताया कि नौ दिन तक हम पूजा पाठ, भजन, कीर्तन, व्रत आदि रखते है, उसके बाद दशहरा का पर्व मनाते है जिसका मतलब पांच विकार स्त्री के और पांच विकार पुरुष के, दोनों को मिलाकर दस शीश वाला रावण तैयार हो जाता है, हमको प्रेम, सुख, शांति, आनंद, पवित्रता आदि गुणों को धारण करना है जिससे हमारा भारत फिर से विश्व गुरु सोने की चिड़ियां बन जायेगा, समापन पर मातारानी की आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया, रेनू बहन, कृष्णा, मीरा, बंटी, रंजन, गुड्डी,मुन्नी,पूनम, हरिख्याल, जगदीश, कन्हैया, संजू आदि मोजूद रहे ।