महामाया देवी मंदिर ने बल्देव कस्बे में निकाली भव्य कलश यात्रा
महामाया देवी मंदिर ने बल्देव कस्बे में निकाली भव्य कलश यात्रा
-मन्दिर के 12वें वार्षिकोत्सव व 13वें स्थापना दिवस पर किया गया आयोजन
बल्देव (मथुरा) । क्षीरसागर स्थित श्रीमहामाया देवी मंदिर संस्थान द्वारा 12वें वार्षिकोत्सव एवं 13वें स्थापना दिवस पर भव्य कलश यात्रा व दुर्गा माता की शोभायात्रा नगर में परिक्रमा करते हुए निकाली गई, शोभायात्रा क्षीरसागर स्थित मन्दिर से शुभारंभ होकर पर नगर परिक्रमा करते हुए महामाया मंदिर पर समापन हुई, परिक्रमा में 216 कलशों के साथ महिलाएं व बालिकाएं चल रही थी, काली मैया, दुर्गा मैया की झांकी शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ व डीजे साथ निकाली गई ।
शोभायात्रा में मन्दिर संस्थापक अनिल कुमार पाठक, मन्दिर पुजारी पनुआ पाण्डेय, तुलसी पाण्डेय, टिल्लु गुधेनिया, ममता पाठक, रामेश्वर शुक्ला, नीरज पाठक, जयंती पाठक, उपदेश पाण्डेय, विजय रावत, दीपक, रामानन्द आशीष, राजेन्द्र पाण्डेय, नूरी वैध, बंशीधर तेहरिया, देवा मोदी, घूरे सेठ, कलुआ अग्रवाल, मीरा शर्मा, कुसुमा शुक्ला, संजना गुधैनियां, कविता गर्ग , पूजा, अन्नू शर्मा, गंगा पाठक आदि शामिल थे, कार्यक्रम का समापन प्रसादी का वितरण के साथ हुआ, मंदिर सस्थापक अनिल कुमार पाठक ने सभी भक्तजनों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।