किसान नेता सहित पांच गिरफ्तार, किन्नरों से चौथ मांगने का है आरोप
किसान नेता सहित पांच गिरफ्तार, किन्नरों से चौथ मांगने का है आरोप
-कस्बा सुरीर में किन्नरों के दो गुटों में लम्बे समय से चल रहा है झगड़ा
-बुधवार को हुई एक किसान यूनियन के कथित जिलाध्यक्ष की पांच साथियों के साथ गिरफ्तारी
मथुरा । थाना सुरीर पुलिस ने किन्नरों के नेग में से हिस्सा मांगने को लेकर क़स्बा में एक किन्नर को मारपीट कर घायल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में किसान यूनियन के कथित जिलाध्यक्ष सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, सुरीर में रह रहे मुस्कान किन्नर ने थाना में दी तहरीर में आरोप लगाया था कि चंद्रपाल उर्फ चंदू उससे नेग में से हिस्सा (चौथ) मांगता है और हिस्सा की मना करने पर सखी बाई किन्नर की तरह हत्या कराने की धमकी देता है, बुधवार को पुलिस ने आरोपी को साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
कस्बा सुरीर निवासी पीड़िता मुस्कान शिष्या गुरू छोटी बाई की तहरीर के आधार पर किसान चन्द्रपाल पुत्र गोपाल सिह निवासी ऊंदी थाना छाता, श्याम पुत्र शोभाराम निवासी खेरिया मोहल्ला शेरगढ़, हरिओम पुत्र हाकिम सिंह निवासी राल थाना जैंत, प्रशान्त पुत्र महेश निवासी नवदिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली हाल निवासी शेरगढ़ व रोहताश पुत्र नवल निवासी अस्तौली थाना शेरगढ़ के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था, सभी आरोपितों को तेहरा अन्डरपास यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे से गिरफ्तार किया है, प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव ने बताया कि तेहरा अन्डरपास यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे से सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा ही है ।
गौरतलब हो कि किन्नरों के दो गुटों सुरीर निवासी मुस्कान शर्मा और शेरगढ़ निवासी तमन्ना के बीच नौहझील व बाजना क्षेत्र को लेकर पिछले काफी समय से नेग और बधाई के बंटबारे को लेकर झगड़ा चला आ रहा है, दोनो गुटों में आये दिन मारपीट होती रहती है जिसमे एक दूसरे पर आपस मे कई मुकदमे भी दर्ज कराये जा चुके हैं, पिछले दिनों भी मुस्कान शर्मा के दो किन्नरों को बाजना से अगवाकर मारपीट करने का प्रार्थना पत्र नौहझील थाना पर मुस्कान शर्मा द्वारा तमन्ना और उसके साथियों के खिलाफ दिया गया था जिसमे थाना पुलिस जांच कर रही है ।