कार्तिक महोत्सव : राधा दामोदर मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
कार्तिक महोत्सव : राधा दामोदर मंदिर में होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन
-राधा दामोदर मंदिर में 34 दिन रहेगी कार्तिक नियम सेवा महोत्सव की धूम
मथुरा । 34 दिवसीय ठाकुर राधा दामोदर कार्तिक नियम सेवा महोत्सव 25 अक्टूबर माह से प्रारम्भ होकर नवम्बर माह की 27 तारीख तक रहेगा, मन्दिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास को दामोदर मास भी कहते हैं और इस पुण्य मास में निरंतर प्रातः बेला में मंगला आरती, दर्शन, परिक्रमा, दीपदान, कथा श्रवण, जप और कीर्तन करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
उन्होंने बताया कि इस पुण्य मास मे दिन प्रतिदिन उत्सव महोत्सव मनाया जायेगा, मंदिर में शाश्वत रूप से भगवान कृष्ण द्वारा प्रदत्त गिरिराज चरण सिला विराजमान हैं, मन्दिर की मात्र चार परिक्रमा करने से गोवर्धन की सात कोसीय परिक्रमा का पूर्ण फल सहज रूप से प्राप्त होता है, मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि इस पावन मास में शयन आरती रात्रि 9:45 बजे होंगी, संध्या आरती शाम 6:15 बजे होंगी, इस पुण्य मास में दीपावली के पावन दिवस पर विशेष दीपदान आयोजित किया जायेगा, विशेष छप्पन भोग सहित फूल बंगले के दर्शन प्रतिदिन ही होंगे, इस बार विशेष रूप से देवोत्थान एकादशी व्रत पर तुलसी शालिग्राम विवाह उत्सव भव्यता पूर्वक मनाया जायेगा ।