थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में हुई फायरिंग, दो दबोचे
थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार में हुई फायरिंग, दो दबोचे
-भण्डारे के कार्ड पर नाम नही होने को लेकर मन्दिर के पुजारी पर की फायरिंग
मथुरा । भंडारे के कार्ड में नाम नही होने को लेकर एक सिरफिरे युवक ने मंदिर के पुजारी पर फायरिंग कर दी, घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित सतघड़ा गली की है, अचानक हुई फायरिंग से क्षेत्र में दशहत फैल गयी, स्थानीय नागरिको के मुताबिक़ नशे में धुत्त युवक दबंग किस्म का है, उसने भंडारे के स्थान पर भी उपद्रव मचाते हुए तोड़फोड़ की थी, घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी, आरोपी युवक को उसके एक साथी सहित हिरासत में ले लिया गया है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के छत्ता बाजार स्थित सतघड़ा गली निवासी देवेंद्र यादव उर्फ देवू पुत्र प्रहलाद यादव नवमी के भंडारे के कार्ड में नाम नही होने को लेकर पुजारी दो भाई ऋषभ और शुभम को जान से मारने की धमकी दे रहा था, देर रात भंडारे के बाद जब ऋषभ घर से निकले तो घात लगाकर बैठे देवेंद्र यादव उर्फ देवू और उसके साथी ने फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि गोली उसके कान के पास से निकल गई, फायरिंग की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गये, घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, पुलिस ने आरोपी युवक को उसके एक साथी सहित पकड़ लिया जबकि एक अन्य युवक भाग जाने में सफल रहा, पुलिस ने उसके कब्जे से एक तंमचा और कारतूस बरामद किया है ।