मेरी माटी मेरा देश : अमृत कलश यात्रा निकालकर लिया गया संकल्प
मेरी माटी मेरा देश : अमृत कलश यात्रा निकालकर लिया गया संकल्प
-जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की रही मौजूदगी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
-सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन, प्रतिभाशालियों को किया गया सम्मानित
मथुरा । "मेरी माटी मेरा देश" अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउंड में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में अमृत कलश का आगमन, पंच प्राण की शपथ, शहीद परिवारों का सम्मान, मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित लघु चलचित्र का प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त विकास खण्डों, नगर निकाय, ग्राम पंचायत आदि से अमृत कलश में मिट्टी लाकर देश के प्रति प्रेम एवं एकता का संदेश दिया गया, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से मिटटी एकत्रित की गई जिसे टैंक चौराहे पर लाया गया, टैंक चौराहा से सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज तक गाजे बाजे के साथ अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जनपद के वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया, जनप्रतिनिधियों, कई स्कूलों से आये बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गई तथा देश के लिए योगदान का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी, कार्यक्रम में ब्रज एवं देशभक्ति से संबंधित भजन व कीर्तनों का गायन हुआ तथा जिलाधिकारी द्वारा ब्रज की लोकप्रिय गायिका माधुरी शर्मा एवं भारत भूषण शर्मा एण्ड कम्पनी के सदस्यों को सम्मानित किया गया, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, मथुरा द्वारा आजादी से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई, आजादी से संबंधित लघु फिल्म सभी को दिखाई गई और विभिन्न विभागों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं से संबंधित स्टॉलें लगाई गई, विधायक मांट राजेश चौधरी, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन मेघश्याम सिंह, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, पीडी अरूण कुमार उपाध्याय, डीडीए गरिमा खरे, डीसी एनआएलएम दुष्यन्त सिंह, डीसी मनरेगा विजय पाण्डेय, बीएसए सुनील दत्त, डीआईओएस भास्कर मिश्रा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं ।