प्रधानमंत्री आवास योजना : निर्माण नही कराने वालों की सूची चस्पा, होगी रिकवरी
प्रधानमंत्री आवास योजना : निर्माण नही कराने वालों की सूची चस्पा, होगी रिकवरी
-जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा जारी की गई सूची, अपात्र किये चिन्हित
मथुरा । जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से शहर में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार की गई है जिसको चस्पा कर दिया गया है, इस सूची में ऐसे लाभार्थियों को चिन्हित किया है जिन्होंने किस्त लेने के बाद आवास नहीं बनवाया हैं, केन्द्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, योजना के तहत बडी संख्या में जरूरतमंद लोगों को आवास मुहैया कराये गये है ।
जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चिन्हित ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा आवास निर्माण नहीं करवाया गया है, ऐसे सभी लाभार्थी जो इच्छुक नहीं है, अपात्र, माइग्रेट है, को सूचित किया गया है, सम्बन्धित सूची नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत कार्यालय में चस्पा की गई है, उनका कहना है कि यदि आप द्वारा आवास निर्माण कराया जा रहा है तो इसकी जानकारी डूडा कार्यालय अथवा सम्बन्धित नगर निकाय कार्यालय में सात कार्य दिवसों में दे सकते हैं, अन्यथा कि स्थिति में ऐसे लाभार्थियों को अपात्र मानते हुए संसोधित डीपीआर मुख्यालय को प्रेषित कर दी जायेगी एवं आवंटित धनराशि को भू राजस्व नियम के तहत वसूल की जायेगी ।