एमवीडीए के बाद अब वाणिज्य कर विभाग भी तलाश रहा नया ठिकाना
एमवीडीए के बाद अब वाणिज्य कर विभाग भी तलाश रहा नया ठिकाना
-सिविल लाइन स्थित एमवीडीए कैम्प भवन दो साल पहले हो चुका है निष्प्रयोज्य घोषित
-मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण पहले ही डाल चुका है राजकीय संग्रहालय में डेरा
मथुरा । सिविल लाइन स्थित भवन को करीब दो साल पहले निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया गया था जिसमें कई सरकारी विभागों के कार्यालय थे, अभी तक एक-एक कर सभी सरकारी कार्यालय इस इमारत को खाली कर चुके हैं, अब वाणिज्य कर विभाग भी अपने लिए नया ठिकाना तलाश रहा है, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण पहले ही डैंपियर नगर स्थित राजकीय संग्रहालय में अस्थाई तौर पर अपना डेरा डाल चुका है ।
डीसी प्रशासन सुनील सत्यम के मुताबिक अभी तक एमवीडीए कैंप बिल्डिंग में चल रहे सेल टैक्स कार्यालय को पुराने डूडा ऑफिस में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित किया जा रहा है, जहां वाणिज्य कर कार्यालय के संचालन के लिए तीन कमरे अलॉट किये गये हैं, उन्होंने बताया, पुराने डूडा ऑफिस में तीन कमरे मिले हैं, वह कार्यालय के कार्य और सामान को देखते हुए नाकाफी हैं, सर्वर की भी समस्या रहेगी, एमवीडीए बिल्डिंग निष्प्रयोज्य अवस्था में है, पहले ही खाली करने के आदेश प्रशासन द्वारा दिये जा चुके हैं, विभाग भी अपनी स्तर से कार्यालय की तलाश कर रहा है, अभी जहां कार्यालय चल रहा था वहां 11 हजार रूपये प्रतिमाह का किराया दिया जा रहा है, फिलहाल डूडा ऑफिस में प्रशासन ने अस्थाई व्यवस्था की है, उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जायेगा ।