केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया गोवर्धन सीएचसी का निरीक्षण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया गोवर्धन सीएचसी का निरीक्षण
-जनपद में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर सीएमओ की लगाई क्लास
-स्वास्थ्य टीम को एंबुलेंस की लॉग बुक में मिलीं अनियमितता, चालक को लगाई फटकार
मथुरा । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, गुरुवार की देर शाम गोवर्धन पहुंची टीम ने एंबुलेंस की लॉग में अनियमितताएं मिलने पर चालक को फटकार लगाई, वहीं डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार लाने के भी निर्देश सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा को दिये, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर सेवानिवृत आईएएस डॉ0 सुरेश, डॉ0 भल्ला, मथुरा डीपीएम के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत जानने गोवर्धन पहुंचे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिंदुबार इमरजेंसी, ओपीडी, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को बारीकी से निरीक्षण किया, एंबुलेंस लॉग बुक की जांच में अनियमिततायें मिलने पर नाराजगी जताई, सामुदायिक केंद्र में भर्ती मरीजों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी, डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या नियंत्रण करने के लिए सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 विजेंद्र सिसौदिया को दिशा निर्देश दिये, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डायरेक्टर डॉ0 सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मथुरा में गोवर्धन स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है, व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं, डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सीएमओ को निर्देश दिये हैं ।