राधा दामोदर मंदिर में वृद्ध विधवा माताओं को वितरित हुई खाद्य सामग्री
कार्तिक मास : राधा दामोदर मंदिर में वृद्ध विधवा माताओं को वितरित हुई खाद्य सामग्री
-सप्त देवालयों में शामिल है ठाकुर राधादामोदर मन्दिर, 34 दिवस होते हैं विभिन्न आयोजन
मथुरा । वृंदावन के सत्य देवालयों में से एक ठाकुर राधा दामोदर लाल मंदिर में कार्तिक मास का एक अलग ही उत्सव मनाया जाता है, माना जाता है कि कार्तिक मास स्वयं ठा0 राधा दामोदर लाल का मास है, कार्तिक मास का उत्सव ठा0 राधा दामोदर मंदिर में लगातार 34 दिनों तक मनाया जाता है, मंदिर द्वारा कई सामाजिक और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं ।
इसी क्रम में ठाकुर राधा दामोदर मंदिर के सेवायत आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी बड़े गोसाई महाराज एवं ठाकुर राधा दामोदर लाल के अंग सेवी दामोदर चंद्र गोस्वामी द्वारा सामाजिक एवम धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, ठाकुर राधा दामोदर लाल ने कार्तिक मास की त्रयोदशी के मौके पर राज भेष धारण कर अपने भक्तों को दर्शन दिये, साथ ही कार्तिक मास के प्रारंभ होते ही मंदिर परिसर में 101 विधवा माताओ को राशन सामग्री एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।
दामोदर चंद्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि राधा दामोदर मंदिर के बड़े गोसाई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में कार्तिक मास के पावन पर्व में आज वृद्धा विधवा माताओ को खाद्य सामग्री एवं प्रसादी का आयोजन किया गया है जिसमें करीब 101 वृद्ध माताओ को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है। ठाकुर राधा दामोदर लाल ने राज भेज धारण करके अपने भक्तों को दर्शन दिए। वही ठाकुर राधा दामोदर लाल के समक्ष 56 भोग एवं साधु, संत, वैष्णव जनों के भंडारे का आयोजन किया गया है ।