वृन्दावन में गन पॉइंट पर लिया मेडिकल संचालक, लोगों में मचा हड़कम्प
वृन्दावन में गन पॉइंट पर लिया मेडिकल संचालक, लोगों में मचा हड़कम्प
-मेडिकल स्टोर पर ड्रेसिंग कराने पहुंचे थे आरोपी, इनकार करने पर ताना तमंचा
वृन्दावन (मथुरा) । कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मथुरा गेट पुलिस चौकी से चंदकदमों की दूरी पर सीएफसी चौराहा स्थित गोयल मेडिकल स्टोर में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक अपने घायल साथी को लेकर उसकी ड्रेसिंग कराने के लिए मेडिकल स्टोर पर पहुंचा, जहां मेडिकल संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल ने मामला एक्सीडेंट का प्रतीत होने पर उन्होंने ड्रेसिंग करने से इनकार कर दिया, इस दौरान एक युवक उनसे मिन्नत करता रहा और दूसरा युवक दुकान में घुस आया ।
आरोपी युवक ने दुकान में घुसने के साथ ही तमंचा निकाल लिया और मेडिकल संचालक के माथे पर टेक दिया, यह देख मेडिकल संचालक बदहवास हो गया, मेडिकल स्टोर पर काम कर रहे सहायकों में हड़कंप मच गया, एक सहायक पुलिस को फोन करने लगा, तभी आरोपी युवक ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया, वहीं यह पूरी घटना मेडिकल स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है, मेडिकल स्टोर संचालक बृजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक उन्हें बाद में देख लेने की धमकी देकर हथियार लहराते हुए बाइक लेकर चले गये, जैसे ही घटना की जानकारी अन्य दुकानदारों को पता लगी तो लोगों में आक्रोश फैल गया ।
व्यापारियों ने घटना की सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई और मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, जब इस संबंध में मथुरा गेट चौकी प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई भी प्रार्थना पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और ना ही किसी को अभी तक पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया है, तहरीर मिलने के बाद ही मामले की जांच की जायेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।