परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में "अंतरा" इंजेक्शन बनी पहली पसंद
परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में "अंतरा" इंजेक्शन बनी पहली पसंद
-छोटा परिवार सुखी परिवार का सुरक्षित उपाय है गर्भ निरोधक इंजेक्शन "अंतरा"
- "अंतरा" को आगरा मण्डल में अप्रैल से अभी तक 30 हजार से भी अधिक महिलायें
-"अंतरा" लगवाने पर लाभार्थी महिला व आशा कार्यकर्ता को मिलते 100 रुपये प्रति डोज
आगरा । परिवार नियोजन अभियान के तहत त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन "अंतरा" को अपनाकर लोग खुशहाल दाम्पत्य जीवन व्यतीत रहे हैं, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों में त्रैमासिक इंजेक्शन अंतरा को लाभार्थियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, आगरा मंडल में अप्रैल माह से अभी तक 30 हजार से अधिक महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन का चुनाव किया है, अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर प्रत्येक लाभार्थी महिला व आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये प्रति डोज देने का भी प्रावधान है।
अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण आगरा मंडल डॉ0 चंद्रशेखर ने बताया कि आगरा जिले में 7730, फिरोजाबाद में 7620, मथुरा में 8441 और मैनपुरी जिले में 6282 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन अपनाया, महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाने को अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन को महिलाओं द्वारा विकल्प के रूप में चुना गया है, अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने और दो बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प हैं, तीन माह के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर व उप केन्द्रों पर लगाया जाता है ।
जनपद मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा का कहना है कि परिवार नियोजन कार्यक्रम ना सिर्फ देश की तरक्की से जुड़ा है बल्कि मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण से भी इसका गहरा सम्बन्ध है, यह दंपति के सुखमय जीवन के लिए भी एक महत्वपूर्ण है, इसके लिए त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा भी एक बेहतर विकल्प है, इसकी पहली डोज चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) या प्रशिक्षित एएनएम द्वारा लाभार्थी की स्क्रीनिंग के बाद ही लगाई जाती है, परिवार कल्याण, मथुरा के नोडल अधिकारी डॉ0 चित्रेश निर्मल ने बताया कि कि टॉल फ्री नंबर 104 के जरिए भी इंजेक्शन के बारे में जानकारी ली जा सकती है, टॉल फ्री नम्बर की सुविधा सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है।, मथुरा के गांव हजियापुर निवासी 28 वर्षीय राजकुमारी (बदला हुआ नाम) ने बताया कि इंजेक्शन की चार डोज अब तक लगवा चुकी हैं, आशा कार्यकर्ता व एएनएम सीमा देवी ने मुझे खुशहाल परिवार दिवस पर बॉस्केट ऑफ च्वाइस से सभी साधनों के बारे में जानकारी दी, उन्होंने क्षेत्र की आशा द्वारा बताए गये अंतरा इंजेक्शन लगवाना शुरू किया, अंतरा इंजेक्शन से कोई भी परेशानी नहीं हुई है, वह अब खुशहाली का जीवन व्यतीत कर रही हैं ।