जनपदभर में डेढ़ लाख बच्चों को लगाया जायेगा टिटनेस का टीका
जनपदभर में डेढ़ लाख बच्चों को लगाया जायेगा टिटनेस का टीका
-स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से 10 नवम्बर तक चलाया जायेगा टीकाकरण अभियान
मथुरा । जिले में सघन टीकाकरण अभियान के बावजूद कुछ बीमारियां उभर कर आ रही हैं, लगातार मरीज सामने आने से सरकार भी चिंतित है, डिप्थीरिया, टिटनेस, फर्टीसिस जैसी बीमारियों के खिलाफ अभियान छेड़ा जा रहा है, जनपद के डेढ़ से अधिक बच्चों को डिप्थीरिया, टिटनेस, फर्टीसिस बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण किया जायेगा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से 10 नवम्बर तक संघन टीकाकरण अभियान चलायेगा ।
सीएमओ डॉ0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि पहली बार यह हो रहा है इसलिए कोई लक्ष्य तय नहीं किया गया है लेकिन जो डाटा मिला है उसके हिसाब से करीब डेढ़ लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, पांच साल तक के बच्चों का नियमित टीकाकरण होगा, डिप्थीरिया, टिटनेस, फर्टीसिस यह तीन महत्वपूर्ण बीमारियां हैं, खासतौर पर डिप्थीरिया के केस मिल भी रहे हैं जिसमें पांच, 10 और 16 साल के बच्चों को हमें टीकाकरण कराना है ।
शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि अब स्कूल बेस्ड ऐसे बच्चों को चिन्हित करेंगे कि पहली कक्षा जिसमें बच्चे पांच साल के हों, पांच वीं कक्षा के बच्चे दस साल के हों और 10 वीं कक्षा के बच्चे 16 साल के हों, दस साल और 16 साल वाले बच्चों को डिप्थीरिया व टिटनेस का एक अतिरिक्त टीका लगेगा, सभी स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जायेगा, बीएसए व डीआईओएस से डाटा शेयर हो गया है, अभी शहरी क्षेत्र में टीकाकरण करने वाले कर्मी कम हैं, इसके लिए के0एम0 मेडिकल कॉलेज से भी करीब 50 वैक्सीनेटर मिल जायेंगे जिसमें चिकित्सक और स्टाफ नर्स शामिल हैं ।