सरदार वल्लभभाई पटेल को सपाइयों ने अर्पित की पुष्पांजलि जयंती
सरदार वल्लभभाई पटेल को सपाइयों ने अर्पित की पुष्पांजलि जयंती
-राधापुरम एस्टेट स्थित कैम्प कार्यालय पर हुआ महानगर इकाई द्वारा आयोजन
मथुरा । मंगलवार को समाजवादी पार्टी द्वारा राधापुरम स्टेट स्थित कैंप कार्यालय पर भारत रत्न देश के प्रथम गृह मंत्री स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई, पुष्पांजलि सभा में पदाधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया, जयंती के मौके पर महानगर अध्यक्ष रितु गोयल ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल भारत की एकता व अखंडता के प्रतीक और आधुनिक भारत के शिल्पकार थे ।
मथुरा वृन्दावन महानगर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रमेश सैनी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा, सरदार बल्लभभाई पटेल दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे, देश की स्वतंत्रता के बाद अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूरदृष्टी भारत की एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के लिए उन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था, संचालन महासचिव अभिषेक यादव ने किया, पुष्पांजलि सभा में मनोज गोयल, नजर पहलवान, दाऊदयाल शर्मा, कोमल किशोर शर्मा, ओमप्रताप सिंह, डा0 राजेन्द्र प्रसाद लोधी, योगेन्द्र कुमार, सुनील मिश्रा, देव नागर, योगेश गोला, गुरूदीप सिंह, कृष्णा, नेत्रपाल सिंह आदि मौजूद थे ।