सीडब्ल्यूसी का फैसला, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टू. को होगी वोटिंग
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की तारीख तय करने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा. इसके लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा, 24 सितंबर से नामांकन शुरू होगा, 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद नतीजे सामने आएंगे. सीडब्ल्यूसी की मुहर के बाद इन तारीखों का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विदेश से जुड़े. इनके अलावा बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता कांग्रेस दफ्तर में मौजूद रहे.
आनंद शर्मा भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे
पार्टी से नाराज चल रहे आनंद शर्मा भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे. आनंद शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद से कल शाम ही मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी की बैठक में कई नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए कहा है.