अहोई अष्टमी : पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
अहोई अष्टमी : पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण
-प्रशासनिक तैयारियों से संतुष्ट नहीं हैं लोग, कई अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है मेला स्थल
मथुरा । अहोई अष्टमी पर श्रद्धालु राधा कुंड में डुबकी लगायेंगे, अहोई अष्टमी मेला में महज दो दिन शेष रह गये हैं लेकिन तमाम अव्यवस्थाएं पांव फैलाए हुए हैं, कुंड का पानी दूषित, घाटों पर जमी काई, परिक्रमा मार्ग में खुली पड़ी नाली, सोडियम लाइट खराब, जाम से परेशान जनता और अतिक्रमण क़ी चपेट में राधाकुण्ड होने से श्रद्धालु परेशान हैं, गुरुवार को अहोई अष्टमी मेला स्नान की व्यवस्थाओं की हकीकत जानने के लिए क्षेत्राधिकारी राममोहन शर्मा, थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा ने मेला क़ी कमान संभालते हुए बाइक पर बैठकर राधाकुंड पहुंचे ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी ने अवैध अतिक्रमण और डग्गेमार वाहन चालकों को जमकर फटकार लगाते हुए हिदायत दी, राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला क्षेत्र और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया, नालियां खुली पड़ी देख इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने नगर पंचायत के ठेकेदार को हिदायत देते हुए नालियों पर जाल लगावाकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये, राधारानी कुंड घाटों पर पानी में बल्ली के सहारे जाल डलवाने के निर्देश दिये ।
पांच नवंबर को राधाकुंड में अहोई अष्टमी मेला सम्पन्न होगा जिसमें करीबन दो लाख से अधिक निसंतान दंपत्ति संतान प्राप्ति के लिए राधारानी कुंड में स्नान करेंगे, स्नान रात्रि 12 से शुरू होगा, इसके लिए पुलिस अधिकारी व्यवस्था में जुटे हुए हैं जबकि प्रशासन स्तर के अधिकारी व्यवस्थाओं को लेकर आज भी लापरवाह बने हुए हैं, विष्णु गोस्वामी ने बताया कि राधाकुंड में अहोई अष्टमी की व्यवस्था ध्वस्त हैं, इस बार प्रशासन स्तर से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही हैं, राधारानी कुंड का पानी दूषित है, अहोई अष्टमी स्नान मेला में पिछले वर्ष अधिक भीड़ का दवाब बनने से आधा दर्जन महिला श्रद्धालु घायल हो गई थीं, प्रशासन उस घटना से सबक नही लेते हुए व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दे रहा है ।