"मेगा इवेंट में महिलाओं की हक की बात" का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन
"मेगा इवेंट में महिलाओं की हक की बात" का कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन
-जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने महिलाओं की सुनी समस्यायें, समाधान को दिये निर्देश
-एसएसपी ने भी महिलाओं को दिया पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन, थाना प्रभारियों को किया निर्देशित
मथुरा । उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर सजग व प्रतिबद्ध है जिसके अन्तर्गत मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज चार के तहत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में "मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, महिलाओं ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, दहेज, यौन हिंसा, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, पीडित महिलाओं के संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों सहायता एवं महिलाओं से सम्बन्धित संचालित योजनाएं, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाप सेन्टर आदि पर प्रश्न किये ।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने उपस्थित महिला के प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर देने के साथ ही महिलाओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये, इस दौरान नन्दनी (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसके ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग की जाती है, उसके साथ शारीरिक और मानसिक हिंसा करते हुये घर से निकाल दिया है तथा उसके बच्चों को भी दूर कर दिया गया, वहीं अनिता (परिवर्तित नाम) ने बताया कि उसके चाचा द्वारा उसके विरूद्ध थाने में जाकर फर्जी सूचनाएं दी जाती हैं जिसके कारण उसे थाने के चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे उसकी पढ़ाई अवरूद्ध हो रही है ।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना को उक्त प्रकरणों में सम्बन्धित थानों से सम्पर्क करते हुये नियमानुसार तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर बहुत गम्भीर हैं, महिलाओं के समग्र विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वं योजनायें संचालित की जा रही हैं, कार्यक्रम में उपस्थित सभी पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समाधान करते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जोड़ने की भी बात कही गयी ।
एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के लिये जीरो टोलरेन्स की नीति पर कार्य करती है, उन्होंने सभी पीड़ित महिलाओं को पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान कराये जाने तथा अपराधियों के प्रति कठोर से कठोर कार्यवाही किये जाने की बात कही, सीडीओ मनीष मीना ने कहा कि जनपद के सभी थानों पर पारिवारिक विवाद के प्रकरणों में सर्वप्रथम काउसलिंग की जायेगी, परिवार को टूटने से बचाने का प्रयास किया जायेगा, पीड़ित महिलाओं को विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी, महिलाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाये, अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र ने प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, क्षेत्राधिकारी स्वेता वर्मा, सहायक श्रमायुक्त एमएल पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मुकुन्द बंसल, सीडीपीओ अशोक सिंह आदि उपस्थित रहे ।