सनसनीखेज वारदात : प्रसिद्ध पोशाक कारोबारी की पत्नी की हत्या, पति गंभीर
सनसनीखेज वारदात : प्रसिद्ध पोशाक कारोबारी की पत्नी की हत्या, पति की हालत गंभीर
-शुक्रवार की रात घर में घुस कर बदमाशों ने दिया दर्दनाक वारदात को अंजाम
-घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी और पुलिस के आलाधिकारी, किया मौका मुआयना
-घटनास्थल पर लगा व्यापारियों व व्यापारी नेताओं का जमघट, किया आक्रोश व्यक्त
मथुरा । थाना हाईवे क्षेत्र में बदमाशों ने बडे पोशाक कारोबारी के घर में घुसकर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया, वारदात के समय घर के अंदर पोशाक व्यापारी और उनकी पत्नी ही थे, बेटा और बहू तीर्थ यात्रा पर जनपद से बाहर गये हुए थे, जैसे ही वारदात की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो दंपति को गंभीर अवस्था में लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गये, चिकित्सकों ने 56 वर्षीय पोशाक कारोबारी की पत्नी कल्पना अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया और 58 वर्षीय कृष्णा अग्रवाल को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया ।
कृष्णा अग्रवाल धर्म नगरी के प्रसिद्ध पोशाक कारोबारी हैं, उन्हें मुकुट वालों के नाम से भी जाना जाता हैं। घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया, एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना स्थल का संघन निरीक्षण किया, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया, दोनों टीमों ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाये, इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ले गये हैं ।
एसएसपी ने बताया कि हाईवे क्षेत्र में एक मकान के अंदर एक दंपति के चोटिल होने और उनको यहां से हॉस्पिटल ले जाने का मामला प्रकाश में आया था, हॉस्पिटल में महिला की मृत्यु हो गई और पुरुष का इलाज चल रहा है, यह हत्या का मामला लग रहा है, घटना किन कारणों से हुई है, इसको लेकर अभी छानबीन चल रही है, पति पत्नी बीती रात मकान में अकेले थे, इनके घर में और कोई नहीं था, अभी यह प्रकरण अज्ञात में है, पुलिस टीमें लगी हुई हैं, क्राइम ब्रांच की दो, सर्विलांस की टीम, तीन थानों की पुलिस, कुछ छह टीमें इस घटना के खुलासे में जुटी हैं, जल्द ही इस घटना का खुलासा करेंगे और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे, अभी कुछ भी कोई बताने की स्थिति में नहीं है, वारदात का शिकार परिवार वृंदावन में रहता था, कुछ समय पहले ही उन्होंने हाइवे क्षेत्र में गुरु कृपा विलास कॉलोनी में मकान बनाया था ।
मिली जानकारी के अनुसार घटना का शिकार परिवार धोली प्याऊ वाले शिवशंकर सेठ की पुत्री का ससुराल पक्ष है और मृतक महिला उनकी समधिन कल्पना अग्रवाल हैं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में व्यापारी और भारतीय जनता पार्टी के नेता पहुंच गये, शहर की गेट बंद कॉलोनी में हुई इस दुस्साहसिक घटना से शहर के व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, महामंत्री सुनील अग्रवाल, जिला महामंत्री अजय गोयल, प्रमुख मुकुट व्यवसायी प्रदीप अग्रवाल आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर रोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि हमलावरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाये, कहा कि नगर में चोरी लूटपाट आदि की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, लगता है कि पुलिस प्रशासन इस सबसे बेखबर है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हत्या एवं लूटपाट से जुड़े अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी नहीं हुई तो मथुरा के व्यापारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।