नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से चार और छात्राओं को कराया गया अस्पताल में भर्ती
नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र से चार और छात्राओं को कराया गया अस्पताल में भर्ती
-शनिवार को नर्सिंग छात्राओं का हालचाल जानने पहुंचे विधायक श्रीकांत शर्मा
-डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत करायेंगे-विधायक
मथुरा । सीएमओ कार्यालय परिसर में शुक्रवार हुई गैर रिसाव की घटना के बाद शनिवार को प्रभावित हुईं छात्राओं को देखने विधायक श्रीकांत शर्मा सीएमओ कार्यालय परिसर में बने नर्सिंग की छात्राओं के प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे, इसके बाद चार छात्राओं को एंबुलेंस बुलाकर सही इलाज के लिए रामकृष्ण मिशन अस्पताल वृंदावन भेजा गया, विधायक ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है और घोर लापरवाही है, कहा कि वह डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और सीएम योगी आदित्यनाथ को लापरवाही के बारे में अवगत करायेंगे ।
उन्होंने कहा कि यह कमरा काफी समय से बंद पड़ा हुआ था, इसकी जांच के लिए हम लिख रहे हैं, पूरी घटना की विधिवत जांच हो और इस तरह की लापरवाही यहां दोबारा ना हो, सीएमओ यह सुनिश्चित करेंगे और यह जांच भी करेंगे कि इस तरह से कितने रूम यहां अभी भी लम्बे समय से लॉक हैं, जहाँ ऐसा कोई पदार्थ तो नहीं है जिसकी वजह से दोबारा इस तरह की घटना हो, उन्होंने कहा कि मुझे तत्काल जानकारी मिली, मैं आज यहां छात्रों को मिला भी हूं, जैसे ही घटना हुई तत्काल छात्राओं को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था ।
विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अभी भी तीन बच्चियों की हालत अच्छी नहीं है, अभी रामकिशन में उन्हें रेफर किया गया है, हमारी कोशिश है कि प्रभावित हुईं छात्राओं को अच्छा इलाज मिले, शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में नर्सिंग की छात्राओं के प्रशिक्षण केंद्र और आवास के समीप बंद पड़े पंप हाउस के कमरे में रखे क्लोरीन गैस के सिलेंडर से गैस का रिसाव हुआ था जिसके परिणाम स्वरूप क्लोरीन गैस के रिसाव की चपेट में नर्सिंग की छात्राएं आ गई थीं, इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।