यमुना सेवा पदयात्रा का वृन्दावन के साधु संतों ने किया स्वागत
यमुना सेवा पदयात्रा का वृन्दावन के साधु संतों ने किया स्वागत
-"नदी नहीं तो सदी नहीं" अभियान के तहत गत 1100 दिनों से चल रही है पदयात्रा
मथुरा । "नदी नहीं तो सदी नहीं" अभियान के तहत 1100 दिनों से निराहार महाव्रत साधना करने वाले अवधूत दादा गुरु महाराज द्वारा दिल्ली से प्रारंभ की गई यमुना सेवा पदयात्रा का रविवार को वृंदावन पहुंचने पर चतुः संप्रदाय विरक्त वैष्णव परिषद के महंत मोहनी बिहारी शरण एवं समाजसेवी श्रीदास प्रजापति ने स्वागत किया ।
अवधूत दादा गुरु महाराज का माला पटुका ओढ़ाकर सम्मान अभिनंदन किया गया, नर्मदा मिशन के तत्वावधान में आयोजित यह यमुना सेवा पदयात्रा दिल्ली से चलकर फरीदाबाद, पलवल एवं होडल होते हुए रविवार को प्रातः वृंदावन पहुंची है, सोमवार को गोवर्धन परिक्रमा करने के उपरांत यह यात्रा संपन्न हो जायेगी, इस अवसर पर स्वामी कुंजबिहारी दास महाराज, महामंडलेश्वर डॉ0 आदित्य आनंद महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज, ब्रज किशोर पचौरी आदि उपस्थित रहे ।