आईजी ने शनिवार की देर रात गुरु कृपा विलास पहुंचकर किया घटनास्थल का निरीक्षण
आईजी ने शनिवार की देर रात गुरु कृपा विलास पहुंचकर किया घटनास्थल का निरीक्षण
-एसएसपी ने घटना के खुलासे को गठित की हैं सर्विलांस, एसओजी सहित आधा दर्जन टीमें
-उपचाराधीन पोशाक कारोबारी कृष्ण अग्रवाल के सिर में हैं गंभीर फ्रैक्चर, हालत गम्भीर
मथुरा । शुक्रवार की रात थाना हाईवे क्षेत्र स्थित गेट बन्द पॉश कॉलोनी गुरु कृपा विलास कॉलोनी में हुई बड़ी वारदात के बाद शनिवार की देर रात आगरा आईजी जोन देर रात घटना स्थल पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे और घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए घटना के खुलासे को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये, शनिवार की सुबह इस दुस्साहसिक घटना की जानकारी होते ही आला पुलिस अधिकारी घटना स्थल की ओर दौड पडे, खुद एसएसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया, व्यापारियों का भी कॉलोनी में पहुंचने का सिलसिला लगा रहा, वहीं भाजपा नेता भी मौके पर पहुंच गये थे ।
व्यापारियों ने पुलिस से घटना के जल्द खुलासे की मांग की है, पोशाक मुकुट श्रृंगार व्यवसायी कृष्ण अग्रवाल के आवास पर शुक्रवार की रात हुई घटना के खुलासे के लिए एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने सर्विलांस, एसओजी सहित छह टीमों को लगाया है, बीती रात्रि आगरा जोन के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये हैं, आईजी ने पीड़ित परिवार और व्यापारी नेताओं को घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है ।
वहीं घायल व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल की हालत गंभीर बनी हुई है, सिटी अस्पताल के चिकित्सकों को कहना है कि 72 घंटे के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, उनके सिर में कई गंभीर फैक्चर है, रात में एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर कृष्ण अग्रवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली, शनिवार देर सांय गृह स्वामिनी कल्पना अग्रवाल का मोक्ष धाम पर विधि विधान से अंतिम संस्कार कर दिया गया था, रविवार को भी गंभीर घायल व्यवसायी कृष्ण अग्रवाल की कोठी पर भारी संख्या में उनके शुभचिंतक पहुंचे और सभी ने उनके पुत्र गोविन्द अग्रवाल को घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की, धौली प्याऊ निवासी बिल्डर और व्यवसाई कृष्ण अग्रवाल के समधी शिवशंकर अग्रवाल उर्फ शंकर सेठ ने कहा है कि इस घटना से अपूर्णीय क्षति हुई है, उनसे काफी लोगों ने गुरु कृपा विलास कॉलोनी में मुलाकात कर घटना पर दुःख व्यक्त किया है ।