अहोई अष्टमी पर भक्ति की लालसा में राधाकुण्ड पहुंचे मणिपुर के सैंकड़ों भक्त
अहोई अष्टमी पर भक्ति की लालसा में राधाकुण्ड पहुंचे मणिपुर के सैंकड़ों भक्त
-मणिपुर महाराजा एरावत के नेतृत्व में सैकड़ों भक्त राधे क़ी भक्ति में हो रहे हैं भावविभोर
मथुरा । "मोहन नैना आपके, नौका के आकार" "जो जन इनमें बस गयो हो, हो गयो भव से पार" "ब्रज का हर वृक्ष देव है, हर लता देवगना है, हर स्थल पावन कुण्ड और श्रीप्रिय प्रियतम ब्रज गोपियों के नित्य निकुंज लीलाओं के साक्षी हैं, यह कहना है मणिपुर के महाराजा एरावत एवं अहोई अष्टमी स्नान व ब्रज दर्शन को हजारों मील यात्रा कर राधाकुण्ड पहुँचे सैकडों मणिुपर भक्तों का ।
ब्रज की भक्ति मणिपुर के सैक्ड़ों भक्तों पर ऐसी चढ़ी की हजारों मील दूर से भी राधेकृष्ण भक्ति में रचने, बसने व ब्रज भूमि को नस्मतक करने के लिए मणिपुर के बिगड़े हालातों के बाबजूद भी महाराजा एरावत के नेत्तव में सैकडों मणिपुर भक्त अहोई अष्टमी स्नान करने व ब्रज दर्शन को राधाकुण्ड पहुंचे हैं, राधाकुण्ड की टंकी गली स्थित राधा गोविन्द मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा, मणिपुर नृत्य, भजन संकीर्तन, देवालयों में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, महाराजा एरावत ने बताया कि मणिपुर के हालत बहुत ख़राब होने बाबजूद भी सैड़कों भक्तों को राधे को भक्ति खींच लाई हैं, यहां अहोई अष्टमी स्नान कर ब्रज दर्शन करेंगे, मंदिर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. जयवी देवी, ब्रजमणी शर्मा, प्रीतम सिंह, गौरमणी शर्मा,देवता देवी, सभीकुमार, जोगेश, सुखदेव, बोमोल, सुदेवी ल, विकतोरोमा, शांति, धनवती, पुष्परानी, रामबाबू आदि मौजूद रहे ।