पोशाक व्यापारी वारदात का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश
पोशाक व्यापारी वारदात का खुलासा नहीं होने से व्यापारियों में आक्रोश
-उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी पहुंचे एसएसपी ऑफिस, सौपा ज्ञापन
-व्यापारी नेताओं ने दी है आन्दोलन की चेतावनी, आलाधिकारियों ने जल्द खुलासे के दिये संकेत
मथुरा । थाना हाइवे क्षेत्र स्थित पॉश कॉलोनी गुरुकृपा विलास में शुक्रवार रात प्रसिद्ध पोशाक कारोबारी के यहां हुई घटना का खुलासा तीन दिन के बाद भी नहीं होने से व्यापारी वर्ग में नारागजी व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर पुलिस के आलाधिकारी लागातार इस घटना के खुलासे में लगाई गई टीमों की मानीटरिंग कर रहे हैं, एसएसपी द्वारा पुलिस की छह टीमें घटना के खुलासे में लगाई गई हैं, इस घटना को लेकर आईजी आगरा भी गत दिन घटनास्थल का मौका मुआयना कर अधीनस्थों को निर्देशित कर चुके हैं ।
शुक्रवार की देर रात मथुरा के थाना हाईवे इलाके में नवविकसित पॉश कॉलोनी गुरु कृपा विलास सोसाइटी में सोते हुए वृन्दावन के प्रसिद्ध पोशाक व्यवसायी दंपत्ति पर हुए हमले के दौरान व्यवसायी कृष्णा अग्रवाल की पत्नी कल्पना अग्रवाल की मौत और गम्भीर रूप से घायल हुए कृष्णा अग्रवाल जिनका इलाज शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, लूट की वारदात से अब व्यापारी संगठनों में आक्रोश फैलता जा रहा है, सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन सौपा और इस वीभत्स वारदात का जल्द से जल्द खुलासे की मांग की ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि वारदात के जल्द खुलासे की मांग की गई है, पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा, महानगर महामंत्री ताराचंद्र अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, महानगर उपाध्यक्ष राजेश गोयल, युवा महानगर अध्यक्ष नरेश शर्मा बब्बू, महानगर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा पिंटू, मंडी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष करणवीर सिंह चौधरी, गुर्जर मार्केट के अध्यक्ष संजय गुर्जर, सिविल लाइन व्यवसाय समिति के अध्यक्ष अनिल गर्ग, गौरव सैनी, बालकृष्ण अग्रवाल, राजेश सैनी, अनुज चौधरी आदि मौजूद थे ।