वातावरण : मथुरा में हो सकती है हवा की खराब स्थिति, मंडलायुक्त ने दिये निर्देश
वातावरण : मथुरा में हो सकती है हवा की खराब स्थिति, मंडलायुक्त ने दिये निर्देश
-मंगलवार को मथुरा में 198 एक्यूआई किया गया दर्ज, और भी बढ़ सकता है प्रदूषण
-मौसम का मिजाज और दीपावली का त्योहार बढ़ा रहा मथुरावासियों की चिंता, स्थिति गम्भीर
मथुरा । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण की स्थिति को लेकर हाय तौबा मची हुई है, वहीं ब्रज क्षेत्र भी प्रदूषण की मार से अछूता नहीं रह गया है, हालांकि मथुरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी मध्यम बना हुआ है, मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 198 दर्ज किया गया, आगामी दिनों में प्रदूषण की स्थिति और बिगड़ सकती है, मौसम का मिजाज और दीपावली का त्योहार चिंता बढा सकता है, जानकारों का मानना है कि 51 से 100 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक रहता है ।
वहीं 101 से 200 के बीच मध्यम व मोडरेट माना गया है, 201 से 300 के बीच एक्यूआई हवा की खराब स्थिति को दर्शाता है, 301 से 400 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब होती है और 401 से 500 के बीच गंभीर हवा की श्रेणी में रखा जाता है, इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है, वातावरण में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन कराये जाने के सम्बन्ध में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सहित नगर निगम के आयुक्त, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किये गये हैं ।
मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने दिशानिर्देश देते हुए इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है, निर्देशों में कहा गया है कि अधिकांश सड़कों पर मैनुअल स्वीपिंग के बजाय मैकेनिकल स्वीपिंग कराई जाये, सड़कों के दोनों ओर दिन में दो बार पानी के टैंकरों एवं स्मोग गन से मशीनों से व्यापक रूप से पानी का छिड़काव कराया जाये, सभी बड़े निजी व सार्वजनिक निर्माणाधीन स्थलों पर पानी के टेंकरों और स्मोग गन का अनिवार्य रूप से उपयोग कराया जाये, वायु की गुणवत्ता ज्यादा खराब होने वाले क्षेत्रों में पानी के छिड़काव के लिये, अग्निशमन वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है ।
सभी निर्माणाधीन स्थलों को ढकने के लिए हरे जाल, पर्दे का उपयोग किया जाये, श्रेणी सी व डी के कूड़े को प्राथमिकता के आधार पर उठवा लिया जाये और उसे रिसाइकिल प्लान्ट करने के लिए भेजा जाये, सभी निजी एवं सार्वजनिक संस्थाओं से उक्त निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए प्रवर्तन टीमों का गठन किया जाये, उल्लंघन पाए जाने पर अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाये, मंडलायुक्त ने जनपदों में शासन के निर्देशों का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन आख्या मंडलायुक्त कार्यालय को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिये हैं, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा के अधिकारी डॉ0 विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि मथुरा में इस समय ऐयर क्वालिटी इंडेक्स 198 है, मीडियम रेंज में अभी चल रहा है, एयर पॉल्यूशन आने वाले समय में बढ़ भी सकता है, हवा का चलना और बादलों का छाया रहने जैसी स्थितियां बनी हुई हैं, इसमें अप एंड डाउन बना रहेगा, हर जगह इस समय कोहरे की चादर बनी हुई है ।