व्यापारियों ने कर बढ़ोत्तरी को लेकर आक्रोश किया व्यक्त, सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों ने कर बढ़ोत्तरी को लेकर आक्रोश किया व्यक्त, सौंपा ज्ञापन
-उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने महापौर और नगर आयुक्त से की मुलाकात, मिला आश्वासन
मथुरा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर ने मनमाने यूजर टैक्स को लेकर महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी को ज्ञापन सौंपा, महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने बताया व्यापारी समाज वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहा है, ताज टिपोजियम यमुना प्रदूषण व अन्य कारणों से मथुरा, वृंदावन का उद्योग व्यापार की स्थिति चिंताजनक है, जैसे तैसे व्यापारी अपने परिवार की जीविका को चला रहा है, व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम का भारी भरकम टैक्स गले की फांस बना हुआ है और कोई भी सुनने वाला नहीं है ।
नगर निगम द्वारा पिछले वर्ष 125 रुपए प्रति माह के हिसाब से व्यापारियों को रसीद में डिमांड नोट भेजे गये, इस टैक्स को एक हजार प्रति माह के दर पर किसके निर्देश पर किया गया, व्यापार मंडल की मांग थी कि नगर निगम द्वारा बढ़ाई गई टैक्स की दरों को कम किया जाये अन्यथा की स्थिति में व्यापारी निगम के खिलाफ आंदोलन करेगा, साथ ही न्यायालय की शरण ली जायेगी जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी, नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों पर अत्याचार नहीं होगा, इसकी जांच कराने के साथ ही एक हफ्ते बाद व्यापारियों की बैठक लेंगे, जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण अवश्य होगा, महानगर महामंत्री ताराचंद अग्रवाल, महानगर कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, महानगर उपाध्यक्ष राजेश गोयल, महानगर युवा अध्यक्ष नरेश शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता अखिलेश मिश्रा पिंटू, अनुज चौधरी, योगेश गोयल, राकेश कुमार, दिगंबर, मनोज, मुन्ना आदि मौजूद थे ।