बिजली निजीकरण का पुरजोर विरोध करेगी भाकियू चढूनी
बिजली निजीकरण का पुरजोर विरोध करेगी भाकियू चढूनी
मथुरा। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू चढूनी के कार्यकर्ताओं ने मथुरा में जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने कहा कि किसान कर्ज में डूबा है, दूसरी ओर सरकार किसानों उसकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने की ओर गंभीर नहीं है, किसान बिजली के निजीकरण का जोरदार विरोध करेंगे और खनौरी बार्डर पर बैठे किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं, किसान सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में जिला मुख्यालय पर इकठ्ठे हुए और नारेबाजी करते हुए सरकार से खासे नाराज दिखे।
जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा प्रदेश सरकार गन्ना किसानों को 400 रुपए का रेट दे, गन्ना किसानों को लागत मूल्य भी नहीं दे रही, पड़ोसी राज्य हरियाणा में किसानों को उत्तर प्रदेश से ज्यादा रेट मिल रहा है, कृषि उपकरणों को जीएसटी मुक्त किया जाए, किसानों के सारे कर्ज माफ किए जाएं, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाई जाए, तहसीलों पर किसानों का उत्पीड़न शोषण किया जा रहा है, उससे मुक्ति दिलाई जाए, बिजली कटौती बंद हो, बिजली विभाग किसानों का शोषण कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया, सतीश चन्द्र, बिल्ला सिंह सिकरवार, कुंतभोज रावत, राधेश्याम सिकरवार, हरिपाल सिंह परिहार, उदय वीर सिंह, चौधरी हीरा सिंह, अनिल कुमार, वेदप्रकाश , सोहन सिंह, सोनवीर, दिनेश तोमर, सोलू पहलवान, मानसिंह, प्रकाश तोमर, जयपाल सिंह चौधरी, श्यामपाल सिंह, रामकुमार, विजयपाल चौधरी, लोचन सिंह, सोरन सिंह, मनोज शास्त्री, चमन भारती आदि मौजूद थे ।