अब सपाईयों ने भी किया गृह मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन
अब सपाईयों ने भी किया गृह मंत्री की टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन
कुछ ही सपाई पहुंच सके कलेक्ट्रेट, कुछ को किया गया हाउस अरेस्ट
मथुरा । गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया, सपा के प्रदर्शन की घोषणा के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरती। गृह मंत्री अमित शाह की डा. बीआर अम्बेडकर पर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में सपाइयों ने शनिवार को सड़क पर प्रदर्शन किया।
शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जिला मुख्यालय पर डीएम ऑफिस पहुंचकर धरना दिया इसके बाद सपा नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापा, प्रदेश सचिव ठाकुर किशोर सिंह, विभोर गौतम आदि ने सपा नेताओं पर लगाया कि पुलिस ने पहरा लगा दिया है। उनको घरों से बाहर निकलने नहीं दिया गया।
सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी आरोप लगाया कि उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया और प्रदर्शन में जाने से रोक दिया गया। प्रदर्शन में अभिषेक यादव, अबरार हुसैन, रवि यादव, विभोर गौतम, मुन्ना मलिक, पवन चौधरी, सज्जन क्रांति, भगवती चतुर्वेदी, राघवेंद्र ठाकुर, नजर पहलवान, बादल राज बंसल, हरिओम यादव, नेत्रपाल सिंह, देवकीनंदन, मनीष आजाद, विभोर गौतम, शबनम क़ुरैशी, सीमा कारण, ऋषिकांत अग्निहोत्री, कोमल किशोर शर्मा, जय शर्मा, इमरान अब्बास, रणवीर धनगर, नरेश यादव, सुरेश यादव, रानु यादव, रमेश सैनी आदि उपस्थित थे।