घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत:तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराया, काम न आई कोहली की फिफ्टी
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में वनडे सीरीज 1-2 से हार गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को बुधवार को तीसरे वनडे में कंगारुओं ने 21 रन से हरा दिया। टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलैटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं।
फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक टी-20 और 5 वनडे की सीरीज 3-2 से हराई थी। इसके बाद टीम ने 7 वनडे और 6 टेस्ट सीरीज जीती। टीम ने इस दौरान 13 टी-20 सीरीज में 11 जीतीं और 2 ड्रॉ खेली। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद कोई श्रृंखला हारा है।
बुधवार को चेपॉक मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सके। कुलदीप आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए, जबकि मोहम्मद सिराज नाबाद रहे।
जंपा ने तोड़ी भारतीय बैटिंग की कमर
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने दूसरी पारी में हर बार भारतीय बैटर्स को परेशान किया। जंपा ने पारी के 12वें ओवर में शुभमन गिल (37) को LBW किया। फिर 27वें ओवर में सेट बैटर केएल राहुल (32) को भी कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने सेट बैटर हार्दिक पंड्या (40) और रवींद्र जडेजा (18) को भी कैच आउट कर टीम इंडिया को 8वां झटका दिया। इन झटकों से टीम इंडिया उबर नहीं सकी।