वर्ल्ड बॉक्सिंग में निखत जरीन का दूसरा मेडल तय:नीतू-स्वीटी भी अंतिम-4 में, भारत के तीन मेडल पक्के
भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। निखत 50 किग्रा वर्ग में थाईलैंड की रक्षत छूथमेत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। इसके साथ ही निखत का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में दूसरा मेडल पक्का हो गया है। निखत ने साल 2022 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। निखत के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ भारत के तीन पदक पक्के हो गए है।
इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की चैपिंयन नीतू घणघस (48 किलो) और स्वीटी बूरा (81 किलो) ने महिला सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए पदक पक्के कर लिए है। हरियाणा की 22 साल की नीतू ने दूसरे दौर में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया। वहीं स्वीटी बूरा ने बुल्गारिया की विक्टोरिया केबिकावा को हराया।
नीतू ने पूरी आक्रामकता के साथ खेलते हुए विरोधी पर जमकर घूंसे बरसाए। रैफरी ने मुकाबला रोककर नीतू के पक्ष में फैसला दिया। नीतू ने तीनों मुकाबले आरएससी फैसले पर जीते हैं।