
सेंटा क्लॉज की पोशाक पर हिंदूवादी संगठन ने दी नसीहत
सेंटा क्लॉज की पोशाक पर हिंदूवादी संगठन ने दी नसीहत
-जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन, दुकानदारों पर कार्यवाही की मांग
मथुरा । वृंदावन में लड्डू गोपाल को सांता क्लॉज की पोशाक पहना कर कुछ दुकानदारों ने दुकानों पर सजा दिया, इससे कई हिन्दूवादी संगठन असहज हैं, कुछ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर इस मुद्दे को उठाया और प्रशासन को इन दुकानदारों पर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें कोई पोशाक विक्रेताओं ने लड्डू गोपाल जी को सांता क्लॉस बनाने वाली पोशाक पहना दी जिसपर मथुरा में हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई है ।
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद महानगर और बजरंग दल महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। मथुरा वृंदावन में कुछ विक्रेताओं द्वारा भगवान लड्डू गोपाल जी को क्रिसमस की पोशाक पहनाई जा रही है। जिससे हम सभी सनातनी हिंदुओं को भारी तकलीफ है। ब्रज हिंदुओं के आराध्य भगवान कृष्ण एवं राधा रानी की जन्मस्थली एवं लीला स्थली है। यहां लाखों श्रद्धालु सनातनी भावना को लेकर भगवान के दर्शन के लिए उनकी लीला भूमि में भजन पूजन एवं बंदन करने के लिए आते हैं। यह एक कुचक्र है और सनातनी लोगों की भावनाओं पर प्रहार हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल इस तरह हिंदू धर्म विरोधी षड्यंत्र का विरोध करता है। इस तरह की घटिया हरकत करने वाले दुकानदारों को तत्काल रोका जाए और इस तरह की कोई भी बिक्री धर्म परिवर्तन जैसी परंपराओं की अनुमति न दी जाए। ज्ञापन देते समय नितिन चौधरी, दीपक चौधरी, बीएल पांडेय, नमन पाराशर, सिद्धार्थ शर्मा, भरत, विवेक जादौन, शुभम चौधरी, सनी ठाकुर, आशीष, उमेश गौतम एवं विश्व हिंदू परिषद और बजरंग के कार्यकर्ता मौजूद रहे।