
न्यूरोथेरेपी कैंप में बडी संख्या में पहुंचे लोग
न्यूरोथेरेपी कैंप में बडी संख्या में पहुंचे लोग
मथुरा। न्यूरोथेरेपी अपने आप को स्वस्थ रखने की बहुत ही उपयोगी चिकित्सा पद्धति है इसके नियमित अभ्यास से विभिन्न शारीरिक रोगों से बिना दवा के स्वस्थ हो सकते हैं इसी क्रम में रोटरी क्लब ऑफ वृंदावन धाम द्वारा आरोग्य पीठ देहली के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय उपचार शिविर में बोलते हुए क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट नूतन बिहारी पारीक ने कहा कि बिना किसी दवा के स्वस्थ होने के लिए ये चिकित्सा विधि चमत्कारिक है और निशुल्क होने के कारण सर्व सुलभ भी है।
चिकित्सा शिविर में डॉ0 आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस चिकित्सा पद्धति से शरीर के विभिन्न दर्द, एलर्जी, कब्ज, अनिद्रा, एसिडिटी, मंदबुद्धि एवं मानसिक तनाव जैसे रोगों से स्थाई रूप से स्वस्थ हुआ जा सकता है. इसमें किसी भी प्रकार की दवा का इस्तेमाल नहीं होने के कारण किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का खतरा नहीं रहता है। दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 165 मरीजों ने लाभ उठाया।
आरोग्य पीठ की स्थापना कौशलाचार्य रामगोपाल दीक्षित द्वारा की गई थी. वृन्दावन में आयोजित इस शिविर में पार्षद घनश्याम चौधरी, नटवर वसिष्ठ, इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट एडीटर मंजू पारीक, बीना यादव, गुंजन चौधरी, अनुपमा सिंह, घनश्याम दास, शशि आहूजा, मीनू सिंह, दयाशंकर, यश गोस्वामी आदि का विशेष सहयोग रहा.