बड़े उत्साह व उत्साह के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व
बड़े उत्साह व उत्साह के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व
-प्रभु यीशु के जन्मदिन पर चर्च में काटा गया केक, दी गयी शुभकामनाएं
मथुरा । क्रिसमस का पर्व पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में ईसाई समुदाय ने प्रभु यीशु मसीह जन्मदिन क्रिसमस को उत्साह, उमंग और हर्ष के साथ मनाया। कृष्णापुरी स्थित सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में पास्टर इंचार्ज रेव्ह श्रीपाल के द्वारा क्रिसमस का संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि परमेश्वर ने अपना पुत्र इस धरती पर लोगों को उनके पापों से उद्धार दिलाने के लिए भेजा ताकि जो उसपर विश्वास करें वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन मिला पाए। इस अवसर पर सद्भावना फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीएमसी के मीडिया कोऑर्डिनेटर मनीष दयाल ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि जब यीशु मसीह के जीवन पर हम नजर डालते हैं, तो पाते हैं कि उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के गरीब और बेसहारा लोगों के लिए अर्पित कर दिया।
सुदीप मैसी ने प्रार्थना करी तथा आभा दयाल ने पावित्र शास्त्र बाइबल में से वचन पढ़ा और प्राथना करी। इएस अवसर पर विलियम दंपत्ति,निखिल शोर तथा राजमसीह ने विशेष गीत प्रस्तुत किए। हिमांशु सिंह तथा सामर्थ ने संगीत संयोजन की व्यवस्था की। प्रार्थना सभा के उपरांत क्रिसमस केक काटा गया, और प्रभु के प्रसाद के रूप में समस्त अनुयायियों को केक बंटा गया। सीएनआई चर्च कैंट मेंसीएनआई चर्च में रेव्ह रोड्रिक विक्टर की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया, सैक्रेड हार्ट चर्च मथुरा में फादर एलयास कोरिया ने प्रार्थना कराई और क्रिसमस का संदेश दिया। इस अवसर पर राकेश मसीह, विकास मसीह, सैमुएल ग्रीन, जौली, जैरेश, रैजी विलियम, विराट, रीमा, आशा अल्बर्ट, मौली, शैलेंद्र विकास, अभिषेक, माग्रेट, रवनीत, उषा मसीह, अनिल मौरिस, राहुल मैसी, गोल्डी दास, एरोन, विशाल आदि उपस्थित रहे ।