
नया साल : कृष्ण नगरी के ड्राई एरिया में खूब छलक रहे जाम पर जाम
नया साल : कृष्ण नगरी के ड्राई एरिया में खूब छलक रहे जाम पर जाम
-आबकारी टीम ने लव विंग्स नामक रेस्टोरेंट से बरामद की 52 केन बीयर
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान के आसपास के बडे क्षेत्र को सरकार द्वारा ड्राई एरिया घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में मांस और शराब की बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है साथ ही सेवन पर भी रोक है, बावजूद इसके जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र में बार बार न केवल मीट की दुकानों पर मीट बिक्री का पकड़ा जाना जारी है बल्कि ड्राई एरिया में जाम भी खूब छलकाये जा रहे हैं ।
नए साल पर मदिरा की खपत बढ़ जाती है जिसे देखते हुए जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि वह अवैध अड्डों से मदिरा न खरीदें साथ ही अवैध कारोबारियों को भी मदिरा नहीं परोसने की चेतावनी दी है। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है। एक के बाद एक गाजे और शराब की कई बडी खेप पकडी गई हैं, जिन्हें तस्करी कर ले जाया जा रहा था, विभाग द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम मथुरा हरियाणा बॉर्डर से आने वाले रास्तों पर लगातार चेकिंग कराई जा रही है, नववर्ष व क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में होने वाले आयोजनों में बिना इवेंट बार लाइसेंस प्राप्त किए मदिरा पान की रोकथाम के लिए चेकिंग भी की जा रही है।
आबकारी विभाग की टीम को जानकारी मिली किं जनपद मथुरा में घोषित ड्राई जोन एरिया में स्थित लव विंग्स नामक रेस्टोरेंट में अवैध रूप से मदिरा पान कराया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी की उपस्थिति में आकस्मिक छापा मारा गया। छापे के दौरान रेस्टोरेंट में बीयर परोसी जा रही थी तथा परिसर से ट्यूबर्ग ब्रांड 28 व बडवाइजर ब्रान 24 कुल 52 केन बीयर बरामद हुई। इस रेस्टोरेंट के मालिक पुष्पेंद्र व उनके मैनेजर, वेटर आर्यन को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध संबंधित थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई, उल्लेखनीय है कि उक्त लव विंग्स रेस्टोरेंट द्वारा अपने ऑनलाइन विज्ञापन में के रूप में अल्कोहल भी प्रदर्शित किया गया है।