
कांग्रेस पदाधिकारी की हुई थी मौत, न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस पदाधिकारी की हुई थी मौत, न्यायिक जांच की मांग
-कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
मथुरा । 18 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाहन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया था। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व सचिव प्रभात पांडे की मौत हो गई थी। प्रभात पांडे की मृत्यु पर जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने न्याय के लिए निष्पक्ष, न्यायिक जांच तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कराए जाने की मांग की है। मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया ।
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया जिसमें कहा गया है कि लोकतंत्र में विपक्ष का काम है जनता की मूलभूत समस्याओं के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करना और जब सरकार नहीं सुनती है तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और घेराव के कार्यक्रम किए जाते हैं किंतु इस सरकार की नीति रही है कि यह विपक्षियों को धरना प्रदर्शन भी नहीं करने देते, प्रदेश की विधानसभा घेराव के समय कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडे की पुलिस लाठीचार्ज में मृत्यु हुई है, उन्होंने मांग की हैं कि प्रभात पांडे की मृत्यु की निष्पक्ष और न्यायिक जांच करवाई जाए।
इस दौरान विनोद चतुर्वेदी, दुर्गेश बघेल, डॉ0 देव चौधरी, अशोक शर्मा, अखलाक चौधरी, लोकेश प्रधान, राजकुमार तिवारी, बृजेश कुमार शर्मा एड., मनोज शर्मा एड., गिर्राज सिंह छोकर सलमान चौधरी, देवी, विजय सिंह लोधी, नसरुद्दीन अब्बासी, इन्द्रजीत गौतम मुन्ना चौधरी, ओवैस शाह, गुड्डू खान, समीम ,सुनील सैनी, , चिरागुद्दीन, मनोज शर्मा,मोहन सिंह, देवी सिंह, तेजवीर चौधरी, प्रेमचंद धनगर, राजू जाटव, प्रेम बाबू निषाद, माधुरी प्रसाद, नीरज निषाद, विजय सिंह लोधी, बिन्नी वाल्मीकि, गोपाल वाल्मीकि, जय किशन बाल्मिक आदि मौजूद रहे।