भीड नियंत्रण व भगदड की रोकथाम को किया गया संयुक्त पूर्वाभ्यास
भीड नियंत्रण व भगदड की रोकथाम को किया गया संयुक्त पूर्वाभ्यास
-अग्निकांड, भगदड़ व डूबने जैसे आपदा के परिदृश्य पर बचाव कार्य का हुआ मॉक ड्रिल
मथुरा । समूचे ब्रज क्षेत्र में इन दिनों भीड़ का बेइंतहा दबाव बना हुआ है, यह दबाव आगामी कुछ दिनों में और भी बढ़ने की सम्भावना है, खासकर वृंदावन सहित दूसरे प्रमुख स्थलों पर अनुमान से भी अधिक भीडभाड होने की संभावना जताई जा रही है, अनुमानतः 80 लाख से एक करोड तक लोग नए साल पर जनपद मथुरा के विभिन्न धार्मिक स्थलों, मठ मंदिरों और आश्रमों में आ सकते हैं, मंदिर प्रबंधनों के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई हैं, साथ ही दो जनवरी तक वृंदावन के साथ ही प्रवेश मार्गों पर यातायात को लेकर व्यापक बदलाव किये गये हैं ।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के तत्वाधान में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर अग्निकांड, भगदड़ व डूबने के परिदृश्य पर मेगा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन जनपद में चिन्हित दो स्थलों पर किया गया, रूपम सिनेमा निकट श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर अग्निकांड व भगदड़ परिदृश्य पर व यमुना घाट, गोकुल बैराज पर डूबने के परिदृश्य पर ड्रिल का आयोजन किया गया, योगानन्द पाण्डेय एडीएम फाइनेंस इंसिडेंट कमांडर की भूमिका निभाते हुए कण्ट्रोल रूम में रूपम सिनेमा हॉल में अग्निकांड व भगदड़ की सूचना उपलब्ध होने पर घटना स्थल पर पहुंचे, जहा कुल आठ व्यक्तियों को प्रभावित बताया गया जिनका रेस्क्यू अग्निशमन विभाग व सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवकों के द्वारा कराया गया ।
वहीं तीन व्यक्तियों को रूपम सिनेमा में स्थापित मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया व पांच व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार मेडिकल पोस्ट पर ही उपलब्ध कराया गया। इस मॉक ड्रिल के बाद गोकुल बैराज पर डूबने के परिदृश्य पर मॉक ड्रिल कराया गया जिसमें दो व्यक्तियों के डूबने का परिदृश्य बना कर राज्य आपदा मॉक बल की टीम की सहायता से उनका रेस्क्यू किया गया, रेस्क्यू के उपरांत मेडिकल पोस्ट पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रवाना किया गया, इस दौरान योगानन्द पाण्डेय एडीएम फाइनेंस, तहसीलदार सदर सौरभ, तहसीलदार महावन सुशील, आपदा विशेषज्ञ सुशील कुमार, अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ, पुलिस प्रशासन की टीम, राज्य आपदा मोचक बल की टीम मनीश के नेतृत्व में सिविल डिफेन्स टीम, आपदा मित्र आदि मौजूद रहे ।