![](images/676ee9936e142.jpg)
विपुल गोयल का आव्हान, राजनीति में आगे आए अग्रवाल समाज
विपुल गोयल का आव्हान, राजनीति में आगे आए अग्रवाल समाज
-कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का अग्रवाल समाज द्वारा किया गया स्वागत
-महाराजा अग्रसेन के जयकारों से गुंजायमान हुआ कोसीकलां का अग्रसेन वाटिका परिसर
कोसीकलां (मथुरा) । हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अग्रसेन वाटिका में पहुंचे, जहां कोसीकलां अग्रवाल सभा, अग्रसेन मानव सेवा संस्थान, अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया गया, हरियाणा सरकार में राजस्व, आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं अभिभूत हूं कि इतनी बडी संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों ने उनका अभिनंदन किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी खुशी है कि वह उस पार्टी के सिपाही हैं जो महाराजा अग्रसेन के समाजवाद के सिद्धांत को कार्यान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रही है, समाज के लोगों को महाराजा अग्रसेन द्वारा दिखाए गए पद चिन्हों पर चलते हुए अपनी ताकत को पहचान करके राजनीति में भी आगे आना चाहिए, श्री विपुल ने कहा कि अग्र समाज भारतीय जनता पार्टी का अभिन्न अंग रहा है।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल ने कहा कि विपुल गोयल हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री ही नहीं बल्कि अग्र समाज के सर्वप्रिय नेता भी हैं, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करने वालों में पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशनलाल सौखिया, भाजपा नेता तरुण सेठ, कमल किशोर वार्ष्णेय, तेजवंत जैन मुन्ना, अजय गोयंका, राजीव अग्रवाल, विनोद जैन, मनीष कादौनिया, सुभाष बांसईया, गिरीश अग्रवाल, पवन बंसल, सुनील पारुआ, कमलेश गोयल, सुनील गोयल, कैलाशचंद जैन चंदौरिया, सौरभ जैन सहित दर्जनों अग्रबंधु मौजूद रहे ।