
मथुरा में सयुंक्त टीम ने पकड़ा तेल चोरी का बड़ा खेल
मथुरा में सयुंक्त टीम ने पकड़ा तेल चोरी का बड़ा खेल
-पुलिस ने जब्त किये तीन टैंकर, 500 लीटर अपमिश्रित पैट्रोलियम बरामद
मथुरा । सयुंक्त टीम ने टैंकर से अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने का राजफाश किया है, आपूर्ति विभाग, पुलिस, बाट माप विभाग की संयुक्त कार्यवाही में तीन टैंकर चोर चोरी करने के उपकरण बरामद किये हैं, जिला पूर्ति निरीक्षक एवं थाना रिफाइनरी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में 500 लीटर अपमिश्रित पेट्रोलियम पदार्थ के साथ एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है ।
रिफाइनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिग बाजार से 100 मीटर पहले दिल्ली आगरा रोड के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त योगेश ठाकुर पुत्र पप्पू ठाकुर निवासी हरनौल थाना सुरीर को तीन टैंकर टैंकर संख्या एचआर 38 एसी 9817 (500 लीटर अपमिश्रित पैट्रोलियम पदार्थ सहित) व टैंकर संख्या एचआर 38 एसी 9829 व टैंकर संख्या यूपी 85 ईटी 2670 एवं टैंकर से तेल निकालने के लिए एक मोटर पम्प, एक कीप एवं दो प्लास्टिक पाईप, विद्युत तार व प्लग, पौना आदि बरामद किये हैं।
इस सम्बन्ध मे थाना रिफाइनरी पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत पंजीकृत किया गया है, कार्यवाही करने वाली टीम में फूल सिंह यादव क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सदर, अनमोल गर्ग नायब तहसीलदार, रविकान्त पूर्ति निरीक्षक फरह, अंजली पूर्ति निरीक्षक विकास खण्ड मथुरा, अखण्ड प्रताप सिंह निरीक्षक विधिक माप विज्ञान, थानाध्यक्ष सोनू कुमार थाना रिफाइनरी, एसआई अखिलेश कुमार थाना रिफाइनरी आदि थे।