
तस्करी का नया पैंतरा : प्लास्टिक के दाने की बिल्टी पर शराब की तस्करी
तस्करी का नया पैंतरा : प्लास्टिक के दाने की बिल्टी पर शराब की तस्करी
-हाईवे से ट्रक के अंदर से मिली 55 लाख की शराब, एसएसपी ने दिया 25 हजार का इनाम
मथुरा। शराब तस्करी के लिए नए नए पैंतरे तस्कर अपना रहे हैं। अब मथुरा में पुलिस ने ट्रक से 55 लाख की शराब जब्त की है। प्लास्टिक के दाने की बिल्टी पर ट्रक से शराब की तस्करी की जा रही थी। बिल्टी दिखा कर तस्कर पुलिस को चकमा दे कर निकल जाते थे। इस तरह की जुगत से वह लगातार तस्करी कर रहे थे और इस बार भी मथुरा तक पहुंचने मे सफल रहे लेकिन इस बार मथुरा में तस्कर धरे गये। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है ।
थाना जैत पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में ट्रक नंबर एचआर 37 डी 5482 को एनएच 19 पर पकडा। ट्रक की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख है। जबकि ट्रक के अंदर मिलीं 610 पेटी (5490 लीटर) शराब की अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये है। ट्रक चालक सरबजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम थुवा थाना गुनौर जनपद पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया है। थाने पर धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम व धारा 318, 338, 340 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के मुताबिक अंग्रेजी शराब के सम्बन्ध मंे बिल्टी, कागजात तलब किये गये तो ड्राइवर के पास एक कूट रचित फर्जी प्लास्टिक के दाने की बिल्टियां मिलीं जिसको अभियुक्त सरबजीत और अभियुक्त प्रवीन दहिया नाम पता अज्ञात द्वारा मिल कर तैयार किया गया था और ड्राइवर सरबजीत बंद बाडी ट्रक में गैर प्रान्त की शराब को लोड कर यूपी से होकर छत्तीसगढ़ बेचने के लिये ले जा रहा था। प्रवीन दहिया व सरबजीत को वाट्सऐप काल पर माल को पहुचाने के लिये बताता है और माल को प्रवीन दहिया द्वारा जहां बताया जाता है वहां ले जाकर सरबजीत द्वारा उतार दिया जाता है। शरबजीत व प्रवीन दहिया शराब की तस्करी करने के लिये इसी गाडी के रजिस्ट्रेशन नम्बर पर प्लास्टिक के दाने की फर्जी बिल्टी तैयार करते हैं ताकि पुलिस चेकिंग से बचा जा सके।