बच्चों को किया जा रहा है गीता अध्ययन को प्रेरित
बच्चों को किया जा रहा है गीता अध्ययन को प्रेरित
-गीता शोध संस्थान के प्रयासों का आ रहा है सकारात्मक प्रभाव
मथुरा । वृंदावन गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी द्वारा प्रो0 दिनेश खन्ना के निर्देशन में गीता अध्ययन के अंतर्गत गीता का ज्ञान सफलता की पहचान कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में आयोजित किए जा रहे हैं, इनमें भाग लेने के लिए माध्यमिक व सीबीएसई विद्यालयों के छात्र छात्राओं में गीता के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है ।
सुखदा शिक्षा मंदिर कन्या इंटर कॉलेज वृंदावन में गौरांग इंस्टीट्यूट फॉर वेदिक एजुकेशन गोवर्धन से आचार्य वृंदावन दास जी महाराज की कृपा से कक्षा 8 से 12वीं तक की बालिकाओं के लिए गीता व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें लगभग 300 बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, व्याख्याता माधवी देवी दासी ने छात्राओं को बताया, श्रीमद् भागवत गीता का ज्ञान हम सभी को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए इसके लिए कोई उम्र का बंधन नहीं है, भक्त प्रहलाद ने 5 वर्ष की अवस्था से ही भगवान नाम का प्रचार प्रारंभ कर दिया था। कार्यक्रम में राधा कवि दास एवं मनदीप प्रभु, प्रो. खन्ना के साथ अकादमी से जगदीश पथसरिया, स्वामी घनश्याम भारद्वाज, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या प्रभारी डॉ. मंजू सिंह, डॉ. सोनिका बघेल, श्रीमती सोनम शर्मा तथा कुमारी दीक्षा परवाना आदि की उपस्थिति रही।