आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, ऐसे भेजें अपनी रचनाएं...
अगर आप अमर उजाला काव्य के विशाल मंच से अपनी रचना पाठकों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो इसकी एक बेहद सरल प्रक्रिया है। जिसके ज़रिए आप अपनी रचना भेज सकते हैं। पाठकों को अपनी रचना अमर उजाला काव्य की साइट पर ख़ुद जाकर फ़ाइल करनी है। साइट पर आपको एक 'रचना भेजिए' बॉक्स नज़र आएगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद फ़ेसबुक या जीमेल प्रोफ़ाइल से ख़ुद को अमर उजाला के साथ एक बार रजिस्टर्ड करना होगा।
एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद एक फ़ॉर्म आपके सामने खुल जाएगा। जिसमें आपको रचना से संबंधित डिटेल सबमिट करनी है। सबसे पहले आपको इंग्लिश टाइटल लिखना है। उसके बाद रचना का हिंदी टाइटल। फिर अगले स्टेप में आपको अपनी रचना एड करनी है। इसके बाद आपको सिलेक्ट पिक्चर ऑपशन में रचना को परिभाषित करने वाले एक फोटो का चयन करना है।
फिर जिस कैटेगरी में आप रचना भेजना चाहते हैं, दी हुई कैटेगरी में से उसे सिलेक्ट करें। वहीं, कविता-ग़ज़ल और नज़्म लिखने वालों को 'मेरे अल्फ़ाज़' कैटेगरी सिलेक्ट करना है। यह आख़िरी स्टेप है। इसके बाद आपको अपनी रचना सबिमट करनी है। कृप्या अपनी रचना हिंदी में ही भेजें, ताकि अमर उजाला काव्य टीम को उसे प्रकाशित करने में सहूलियत हो।
रचना सबमिट होते ही संदेश हमें मेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। अमर उजाला की टीम आपकी रचना को एडिट करके उसे पब्लिश कर देगी। पब्लिश होते ही वह रचना अमर उजाला के काव्य पेज पर 'मेरे अल्फ़ाज़' सेक्शन में दिखने लगेगी। इस तरह आप काव्य प्रेमी पाठकों को बीच पहुंच जाएंगे।
अमर उजाला काव्य दिन-ब-दिन लोगों के दिलों में जगह बना रहा है। अमर उजाला काव्य का यह मंच कविता-ग़ज़ल लिखने वालों सहित अन्य क़लमकारों को सुनहरा मौक़ा दे रहा है। काव्य की इस वेबसाइट में कई तरह की कैटेगरी में लिखने के लिए पाठकों को आमंत्रित किया जा रहा है। अमर उजाला का यह विशाल मंच काव्य के शौक़ीन लोगों के लिए तो नया अनुभव है ही, वहीं नए रचनाकारों के लिए भी रचना संसार में अपना मुक़ाम बनाने में अहम साबित होगा।