गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा देने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
गोवर्धन की सप्तकोसी परिक्रमा देने पहुंचे लाखों श्रद्धालु
मथुरा । नव वर्ष पर ब्रज में श्रद्धालुओं की भीड उमड रही है। प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भीड का दबाव है। नव वर्ष पर गोवर्धन में श्रद्धालुओं की भारी भीड उमड रही है। परिक्रमा मार्ग सहित दूसरे रास्तों पर जाम जैसे हालत हैं। बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना की और सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई। परिक्रमा मार्ग से पहले बैरीकेडि लगाकर वाहनों का प्रवेश परिक्रमा मार्ग में पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है।
गोवर्धन बड़े बाजार में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर पर राजस्थान हिंडौन से आए श्रद्धालु भक्तों द्वारा गिरिराज महाराज का भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग लगाया गया।वहीं सुबह भक्तों ने गिरिराज जी की सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई।गिरिराज महाराज के जयकारों के बीच भक्त अपने आराध्य के दर्शन को अपलक निहारते रहे।दर्शन करने के लिए श्रद्धालु की कतार दिखाई दी, हिंडौन राजस्थान से श्रद्धालु गिर्राज प्रसाद तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरिराज जी महाराज की सप्तकोसीय दंडवती परिक्रमा की समाप्ति पर गिरिराज महाराज को छप्पन भोग व भव्य फूल बंगला सजाया गया है।और ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे गिरिराज महाराज की सेवा करने का अवसर मिला।इस मौके पर सेवायत राजू कौशिक राहुल कौशिक अजय कौशिक सचिन कौशिक गिर्राज प्रसाद तिवारी आशीष प्रताप शर्मा धीरज तिवारी अश्वनी प्रणाम शर्मा शिव शंकर भौरा युवराज भौरा आदि लोग मौजूद रहे।