पुलिस ने एक झपट्टामार को किया गिरफ्तार
पुलिस ने एक झपट्टामार को किया गिरफ्तार
-बदमाश से बरामद किये 55 हजार रूपये और मोटरसाइकिल
मथुरा। रोहित कुमार शर्मा पुत्र वीरेन्द्र शर्मा निवासी देवी नगला एटा चुंगी अलीगढ़ द्वारा 14 दिसम्बर .2024 को मोटर साईकिल सवार तीन व्यक्तियों द्वारा रोहित की मोटर साईकिल की टंकी पर रखे बैग में 75 हजार रूपये को झपट्टा मारकर ले जाने के संबन्ध में थाना गोवर्धन पर लिखित सूचना देकर धारा 304 बीएनएस में तीन मोटर साईकिल सवारों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया था।
अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र साहब सिंह निवासी महरोली थाना गोवर्धन उम्र करीब 20 वर्ष को गुरुवार को नगला अकातिया जाने वाले रास्ते की तरफ से थाना गोवर्धन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया, अन्य दो अभियुक्तों की पुलिस को तलाश है। मोटरसाइकिल यूपी 85 सीई 7850, लूट गये रुपयों में से 5500 रूपये बरामद किये गये हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा थाना गोवर्धन ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।