जनपद मथुरा में सरकारी योजनाओं की प्रगति रही धीमी
जनपद मथुरा में सरकारी योजनाओं की प्रगति रही धीमी
मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में हुआ खुलासा
मथुरा । मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में मथुरा में ऋण वितरण की गति धीमी रही है। वहीं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना में भी मथुरा की प्रगति भी खराब रही है। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में मथुरा जनपद के उद्यमी भी शामिल हुए।
संयुक्त आयोग उद्योग अनुज कुमार ने योजनाओं की समीक्षा की, बैठक में निर्देश दिये गये कि जनवरी माह में ही प्रगति बढाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। उद्योग से संबंधित मथुरा में ऐसे सात प्रकरण ऐसे मिले जो निर्धारित समय उपरांत लंबित हैं। समीक्षा करने के बाद मंडलायुक्त ने निर्देश दिये कि सभी संबंधित विभाग निर्धारित समय सीमा के अंदर ही प्रकरणों का संज्ञान लेकर उसका निराकरण करने का प्रयास करें। आगे किसी भी प्रकरण के निस्तारण में देरी न की जाये ।