प्रयागराज महाकुम्भ में श्री सिद्ध शनि मंदिर भी निभा रहा सहभागिता
प्रयागराज महाकुम्भ में श्री सिद्ध शनि मंदिर भी निभा रहा सहभागिता
मथुरा । श्री सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्यास मुड़ेसी मथुरा के तत्वाधान में महाकुंभ प्रयागराज 2025 का दिव्य और भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें 5 सेक्टर में शिविर का आयोजन होगा, वहां नित्य अन्न क्षेत्र की व्यवस्था रहेगी जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को नित्य भोजन वितरण किया जाएगा, सभी के आवास के लिए वहां पर उचित प्रबंध किया गया है, जनपद के भरतपुर मार्ग मुडेसी स्थित शनि मंदिर से स्वामी विजयानंद सरस्वती जी के सानिध्य में यह आयोजन हो रहा है ।
शुक्रवार को ट्रैकों की रवानगी मथुरा वृन्दावन नगर निगम के सह नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी के द्वारा रवाना किया गया, सह नगरआयुक्त ने सभी को माला और दुपट्टा पहना कर सम्मानित करते हुए विदा किया, इसमें स्वामी नानक गिरी जी देवी श्वेतांबरा जी स्वामी भूपेंद्र जी, स्वामी विपिन, महावीर गोस्वामी जी, रामप्रसाद शर्मा आदि सभी भक्तजन मौजूद रहे ।