फर्जी आधार कार्ड रखने पर दो गिरफ्तार
फर्जी आधार कार्ड रखने पर दो गिरफ्तार
मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने दो युवकों को फर्जी आधार कार्ड रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के पास से एक एक आधार कार्ड बरामद हुए जो कि फर्जी थे। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर देवसेरस की ओर जाने वाले बम्बे की पहली पुलिया से वांछित दो अभियुक्तों सत्यप्रकाश उर्फ सत्तो पुत्र रमेश निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन तथा जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र रमेश निवासीगण देवसेरस थाना गोवर्धन को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग दूसरे राज्यों में जाकर गरीब लोगों को रुपयों का लालच देकर उनके दस्तावेजों पर सिम कार्ड निकालते हैं फिर यहां टटलूबाजी करने वाले लोगों को बेच देते हैं। इन्हीं सिम को अभियुक्त टटलूबाजी करने वाले लोगांे को लगभग 700 से 1000 रूपये तक बेच देते है।