मथुरा में रविवार से शुरू होगा सनातनी सांस्कृतिक समागम
मथुरा में रविवार से शुरू होगा सनातनी सांस्कृतिक समागम
-छटीकरा मार्ग स्थित कृष्णा फनलेंड में एक सप्ताह चलेगा कार्यक्रम
मथुरा। छटीकरा मार्ग स्थित कृष्णा फिनलैंड मे छह से 12 जनवरी तक सनातन संस्कृति समागम का विशाल आयोजन ब्रज मण्डल के ब्रजवासी संत महंत भागवत आचार्य व प्रबुद्ध नागरिक की उपस्थिति मे सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत सप्ताह के साथ साथ दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक संत सम्मेलन विद्वत संम्मेलन यमुना प्रदूषण गौ हत्या पर प्रतिबंध राष्ट्र रक्षा ब्रज के प्राचीन मठ मंदिर वन उपवन की सुरक्षा संरक्षण के साथ साथ सनातन बोर्ड का निर्माण श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के साथ साथ ब्रज मण्डल के वृद्ध महिला पुरुषो का सम्मान आदि कार्यक्रम सात दिन में आयोजित होंगे।
भागवत प्रवक्ता ब्रजवासी जगदगुरू श्रीकृष्ण कन्हैया पदरेनु ने बताया कि सम्मेलन में कई राज्यों से भक्तजन आ रहे हैं। ब्रजभूमि कल्यान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहारी लाल वशिष्ठ ने बताया कि आगामी 14 जनवरी से प्रयाग राज में आयोजित कुंभ मेला में भी सनातन बोर्ड व सनातन हिंदू समागम पर चिंतन मनन होगा। आचार्य करुणा शंकर आचार्य संतोष भाई ने कहा कि सनातन संस्कृति समागम एक मील का पत्थर साबित होगा जो की ब्रज मण्डल में नयी क्रांति उत्पन्न कर उद्देश्यों को साकार रूप प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित राहुल द्विवेदी ने सभी का आभार प्रकट किया, आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी, राजन कृष्ण, राकेश शास्त्री, विष्णु कांत भारद्वाज ब्रजवासी भैया, सौरभ कृष्ण, अनिल कृष्ण, बाल कृष्ण पंडित, दीपेश, सुशील मोहन शर्मा, लक्ष्मीकांत कौशिक, रुपेश तिवारी, अंकित, वीरपाल मिश्रा, रामदेव भारद्वाज, भूदेव, सत्यनारायण, नेमचंद आदि उपस्थित रहे ।