कोसीकलां में पकड़े गो तस्करी के दो आरोपी
कोसीकलां में पकड़े गो तस्करी के दो आरोपी
-पुलिस ने पिक अप गाडी से तीन गोवंश कराये मुक्त
मथुरा । थाना कोसीकलां पुलिस ने गौ तस्करी के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को एक पिकअप गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है, पिकअप गाडी में तीन गौवंश मिले हैं, थाना कोसीकलां के प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि थाना कोसीकला पर गौवध निवारण अधिनियम व पशू क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हुआ था।
बअभियुक्त आसिफ पुत्र हमीर अली निवासी गांव मैनपुरी चौराहा मोहल्ला वंशीनगर थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद व प्रशान्त पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी नगला भोजिया थाना शिकोहाबाद जिला फिरोजाबाद को एक पिकअप गाड़ी यूपी 83 डीटी 2608 से गौतस्करी के लिये गौवंशों को ले जाते समय नई कोसी कामर रोड पर पडने वाले चौराहे पर ग्राम कामर से शनिवार को गिरफ्तार किया तथा पिकअप गाड़ी से तीन गोवंश बरामद हुए। बरामद तीन गाय को उनके जीवन व पोषण को ध्यान में रखते हुए आजनौख गऊशाला बरसाना भेजा गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोसीकलां पर विधिक कार्यवाही की गयी है।