मुठभेड : एक ही रात में दो स्थानों पर पुलिस की बदमाशों से हुई भिड़ंत
मुठभेड : एक ही रात में दो स्थानों पर पुलिस की बदमाशों से हुई भिड़ंत
-पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार
मथुरा । जनपद में पुलिस और बदमाशों की भिड़ंत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। आए दिन पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो रही है। गुरुवार की रात को मथुरा जनपद में दो स्थानों पर पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये जबकि कुछ तीन बदमाशों को पुलिस ने इस दौरान गिरफ्तार किया है ।
थाना जैत पुलिस ने मोबाइल व मोटरसाइकिल छीनने व चोरी करने वाले दो अभियुक्तों विनोद उर्फ सोनू पुत्र लाखन उर्फ लक्खो निवासी ग्राम नाहरा थाना बरसाना व रितिक पुत्र छीतो निवासी ग्राम बरौठ थाना नौहझील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ चोरों की मुठभेड़ देवी आटस रोड से भरतीया गांव जाने वाले बम्बे के किनारे वाले रास्ता पर हुई। पुलिस की गोली लगने से विनोद घायल हो गया। जबकि उसके साथी को पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया। इनके कब्जे से चोरी के 11 मोबाइल फोन, चार मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
विनोद के खिलाफ जैंत, राया व वृंदावन थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की दूसरी मुठभेड़ थाना कोसीकला पुलिस टीम की हुई, कार्यवाही में एक अन्तर्राज्यीय शातिर मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने मुठभेड के बाद गिरफ्तार कर लिया। न्यू कोसी कामर रोड पर पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सरफराज पुत्र ताहिर निवासी खेडला थाना पुन्हाना जिला नूँह हरियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली लगने से सरफराज घायल हो गया।